रुडकी, मार्च 6 -- मौसम में लगातार हो रहे बदलाव और पिछले तीन चार दिन से चल रही तेज रफ्तार हवा ने किसानों को परेशानी में डाल दिया है। इस समय तेज हवा का चलना गेहूं की फसल के लिए बेहद नुकसानदायक बताया जा रहा है। पिछले करीब एक माह से मौसम में लगातार परिवर्तन हो रहा है। कभी तापक्रम अधिक तो कभी कम हो जाता है। इसका बेहद बुरा प्रभाव कृषि पर भी पड़ रहा है। किसानों के अनुसार इस समय चल रही तेज हवा पकने के नजदीक पहुंच रही गेहूं की फसल के उत्पादन को काफी हद तक प्रभावित कर सकती है। किसान मोहित कुमार ने बताया कि तेज हवा चलने से खेतों में नमी कम होने लगी है। इस समय गेहूं की फसल को सिंचाई की जरूरत पड़ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...