रामपुर, फरवरी 14 -- बदलते मौसम में लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना करीब 200 मरीज ऐसे पहुंच रहे हैं जिनको बदलते मौसम में एलर्जी की समस्या उत्पन्न हुई है। इनमें अधिकतर लोगों खांसी और गले में दर्द होने की शिकायत सामने आ रही है। शुक्रवार को सुबह से ही अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लाइन लगी है। यहां पर पर्चा काउंटर से लेकर चिकित्सक कक्ष और खून जांच के केंद्र के बाहर मरीजों की भीड़ है। इसके अलावा अस्पताल में सीटी स्कैन कक्ष के बाहर भी मरीजों की भीड़ लगी है। मरीजों ने बताया कि डाक्टर अपने निर्धारित समय से देरी से कमरे में बैठते हैं। इसीलिए उनको इलाज कराने में वक्त लगता है। मरीजों में अधिकांश लोगों को सर्दी, खांसी और बुखार आदि की समस्या थी। कुछ मरीज गले में खराश और दर्द आदि की समस्या लेकर पहुंचे हैं, मगर अस्पत...