लखीसराय, दिसम्बर 8 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिला युवा महोत्सव 2025-26 के जिला-स्तरीय आयोजन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि युवाओं की प्रतिभा, कौशल और सृजनशीलता ही राज्य की प्रगति की नींव है। बदलता बिहार, बढ़ता बिहार, युवाओं की प्रतिभा ही उसका आधार है, उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि बिहार का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब हर युवा अपनी क्षमता पहचानकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम में डीएम मिथिलेश मिश्र, जिला शिक्षा पदाधिकारी यदुवंश राम, जिला खेल पदाधिकारी मृणाल माधव, और भाजपा जिलाध्यक्ष व बीस सूत्री के उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। समारोह का स्वरूप भव्य था और उपस्थित युवाओं व नागरिकों में उत्साह व जोश साफ दिख रहा था। अपने भाषण में उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने कहा कि राज्य में खेल, ...