हापुड़, जून 16 -- केंद्र सरकार की सबसे महत्वपूर्ण योजना में शामिल अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों की सूरत बदलने की कवायद चल रही है। हापुड़ जंक्शन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। जंक्शन के प्रवेश द्वार को भी बदला जा रहा है। आगामी वाले कुछ माह के बाद स्टेशन पर यात्रियों को प्रवेश और निकास के लिए बदले हुए मार्ग से निकलना होगा। अभी तक स्टेशन पर प्रवेश और निकास के लिए यात्रियों को टिकट घर के पास से होकर आना-जाना पड़ता है। अब रेलवे रोड पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा के सामने से प्रवेश और निकास होगा। जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्य मार्ग को चौड़ा किया गया है, ताकि आवागमन में यात्रियों को दिक्कत का सामाना न करना पड़े। अमृत भारत योजना के तहत केंद्र सरकार रेलवे स्टेशनों को एयरपोर्ट की तरह बनाने क...