जामताड़ा, अप्रैल 10 -- बदलता जामताड़ा/शांत एवं स्वच्छ वातावरण वाले बिहारी मोहल्ला में पानी की समस्या जामताड़ा,प्रतिनिधि। जामताड़ा शहर की बढ़ती आबादी तथा बाजार में बढ़ते लोगों के घनत्व को देखते हुए अब लोग शहर से बाहर अपना आशियाना बनाने लगे हैं। यही कारण है कि पिछले 15 से 20 वर्ष में जामताड़ा शहर से सेट क्षेत्र में लगातार घर बना रहे हैं और एक नया मोहल्ला बसता जा रहा है। ऐसी ही स्थिति जामताड़ा नगर पंचायत क्षेत्र की सीमा पर स्थित धांधड़ा मोहल्ला व उदलबनी पंचायत के कुछ ग्रामीण इलाकों के हिस्से में बसा बिहारी मोहल्ला का। कभी यह इलाका काफी सुनसान था। खेत व जंगल-झाड़ी से घिरा होने के कारण दिन में भी यहां जाने में भय लगता था। लेकिन शहर की आबादी बढ़ी और आज इस मोहल्ला में 50 से ज्यादा घर बने हैं। बिहारी मोहल्ला के नाम से प्रचलित इस मोहल्ला में अधिकां...