मेरठ, जुलाई 18 -- छांगुर बाबा के लिए काम करने वाले मेरठ के बदर अली सिद्दीकी से परिवार ने छह साल पहले रिश्ता तोड़ दिया था। बदर के पिता ने साफ कहा कि ऐसी औलाद से बेऔलाद होना अच्छा है। बदर की करतूतों से परेशान होकर उसे घर से निकाल दिया था। छह साल से न तो बदर से संपर्क किया और न ही वह कभी घर आया। बदर की वजह से पुराना मकान बेच दिया और मोबाइल नंबर बदल लिए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन गुनहगार को सजा दे, हम सहयोग करने के लिए तैयार हैं। छांगुर का करीबी और धर्मांतरण नेटवर्क में अहम भूमिका निभाने वाले मेरठ का बदर अली छह साल से अंडरग्राउंड है। मेरठ पुलिस भी उसे तलाश नहीं कर पाई। सरूरपुर थाने में जो मुकदमा बदर के खिलाफ दर्ज है, उसमें पुलिस ने बदर को भगौड़ा दिखाकर चार्जशीट दाखिल कर दी थी। छह साल में बदर के परिजनों को भी उसके बारे में खबर नहीं मिली...