प्रयागराज, अक्टूबर 6 -- प्रयागराज। रसूलाबाद के बदरी आवास योजना के 300 से अधिक घरों की जलापूर्ति 24 घंटे बाद भी बहाल नहीं हुई। आवास योजना के नलकूप की मोटर खराब होने के चलते शनिवार सुबह से जलापूर्ति ठप है। पानी के टैंकर नहीं भेजे जाने से भी आवास योजना में रहने वाले परिवारों की परेशानी बढ़ी है। जलकल की टीम ने देर रात तक नलकूप की मरम्मत कर नलकूप चालू करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। अब नलकूप की मोटर बदली जाएगी। आवास योजना के लोगों का कहना है कि बीते 24 अगस्त को ही नलकूप में नई मोटर लगाई गई थी। नलकूप से सप्लाई बंद होने की वजह से आवास योजना के आसपास सैकड़ों घरों में पानी का संकट है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...