प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- रसूलाबाद स्थित बदरी आवास योजना व आसपास के घरों की जलापूर्ति फिर ठप हो गई। खासकर बदरी आवास योजना के घरों में पानी नहीं आने से खलबली मच गई। आवास योजना का बड़ा नलकूप खराब होने से बड़े इलाके में पानी का संकट हुआ। आवास योजना के 300 से अधिक परिवारों को सुबह पीने का पानी खरीदना पड़ा। सैकड़ों घरों में सप्लाई का प्रेशर लो रहा। आवास योजना के लोगों ने बताया कि सुबह टोटियों से पानी नहीं आने पर नलकूप ऑपरेटर से पूछत़ाछ की गई तो तकनीकी खराबी होने का पता चला। आवास योजना में रहने वालों ने बताया कि सुबह 9.30 बजे के बाद जलापूर्ति बहाल हुई। इससे पहले पिछले रविवार को भी मोटर खराब होने से बदरी आवास योजना व आसपास के घरों की जलापूर्ति 30 घंटे से अधिक समय तक बाधित रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...