चमोली, जुलाई 1 -- चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे मंगलवार को सुचारु रहा लेकिन 28 ग्रामीण सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश के पूर्वानुमान के बीच जिला प्रशासन ने एहतियातन मंगलवार को जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित की थी। मंगलवार को सुबह से मौसम साफ रहा और दोपहर बाद बारिश हुई। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया कि बदरीनाथ हाइवे मंगलवार को सुचारु रहा। वाहनों के आवागमन में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। बताया कि जिले में 28 ग्रामीण और लिंक मार्ग बाधित रहे। जोशी ने बताया कि बंद सड़कों को खोलने की कार्रवाई की जा रही है। सड़कों पर मलबा और बोल्डरों को हटाने के लिए कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...