रुद्रप्रयाग, जून 29 -- बारिश के बाद रविवार को बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे बंद रहा। हाईवे बंद होने से जगह-जगह यात्री फंस गए थे। हालांकि, प्रशासन ने मलबा हटाकर यातायात को बहाल किया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में 5 घंटे से अधिक समय तक बंद रहा। प्रशासन ने मलबा हटाकर रुक-रुककर वाहनों की आवाजाही कराई। जबकि, केदारनाथ हाईवे मुनकटिया में मलबा और पत्थर आने से बाधित हुआ। हाईवे पर कई जगहों पर मलबा आया जिसे हटाकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू किया गया। प्रशासन और पुलिस ने बारिश को देखते हुए यात्रियों से अपील की है कि वे मौसम का अपडेट लेकर ही यात्रा करें। रविवार को सुबह 5 बजे बदरीनाथ हाईवे सिरोबगड़ में मलबा-पत्थर गिरने से हाईवे बंद रहा। श्रीनगर से रुद्रप्रयाग आने और रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जाने वाले कई वाहन डुंगरीपंथ-खांकरा मोटर मार्ग होते हुए गए जबकि क...