चमोली, जुलाई 30 -- बुधवार को जोशीमठ से रायवाला जा रही सैनिकों से भरी बस बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोनला के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में सेना के 12 जवान घायल हो गए। इसके साथ ही बस कंडक्टर भी घायल हो गया। सभी घायलों को उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग में प्राथमिक उपचार दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक सैनिकों के हाथ, पैर और सिर पर चोट लगी है, सभी की स्थिति खतरे से बाहर है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों ने मौके पर जाकर घायल सैनिकों को स्थानीय लोगों की मदद से निजी और आपातकालीन वाहनों से उप जिला अस्पताल कर्णप्रयाग पहुंचाया। वाहन में 31 जवान बैठे थे। कर्णप्रयाग के एसडीएम सोहन सिंह रांगड़ ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे बस जोशीमठ से रायवाला के लिए चली थी। इसी दौरान कर्णप्रयाग और नंदप्रयाग के बीच करीब सवा आठ बजे सोनला में बस अन...