श्रीनगर, नवम्बर 22 -- ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चमधार के पास शनिवार को एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। वाहन पलटने से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति देखी गई, जबकि घटना में चालक सुरक्षित है। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहनोें को देवलगढ़-छांतीखाल मोटरमार्ग के लिए डाइवर्ट किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि चमधार के पास हुई घटना में किसी भी प्रकार की कोई हताहत नहीं हुई है। वाहन में केवल चालक सवार था। बताया कि जाम की स्थिति पैदा न हो इसके लिए छोटे वाहनों को देवलगढ़-छांतीखाल मोटरमार्ग के लिए डाइवर्ट किया गया। बताया कि हाईवे पर करीब एक घंटे बाद यातायात को सुचारू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...