चमोली, अगस्त 6 -- बारिश के कारण मंगलवार की देर रात्री जगह-जगह बंद हुआ बदरीनाथ नेशनल हाईवे बुधवार को दोपहर बाद सभी स्थानों में खुल गया है जिसके बाद बदरीनाथ एवं हेमकुंड के लिए यात्रा वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। बदरीनाथ नेशनल हाईवे भनेर पानी, पीपलकोटी में लगभग सवा बारह बजे, टंगणी पागल नाले में एक बजे व कंचनगंगा बदरीनाथ में पौने दो बजे खुला है। कोतवाल जोशीमठ देवेन्द्र रावत ने बताया कि भनेर पानी से बदरीनाथ तक बदरीनाथ नेशनल हाईवे में वाहनों की आवाजाही सुचारू हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...