देहरादून, दिसम्बर 4 -- गोपेश्वर। बदरीनाथ हाइवे पर मायापुर नामक स्थान पर सड़क पर खड़े दो वाहनों पर बुधवार की देर रात अचानक आग लग गयी। दोनों वाहन धू-धू कर जल गए। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में किसी की मौत अथवा घायल होने की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि बारात में बारातियों को लेकर वाहन आये थे। बाराती वाहन सुरक्षित स्थान पर खड़े कर शादी समारोह में शामिल होने गये थे। वाहनों पर आग कैसे लगी अभी कारण मालूम नहीं चला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...