चमोली, जुलाई 7 -- मौसम विभाग का अलर्ट और पहाड़ों में जारी बारिश के कारण लैंडस्लाइड जोन सक्रिय हो जा रहे हैं। सोमवार को बदरीनाथ राजमार्ग सिरोबगड़ के पास मलबा और बोल्डर आने से यातायात प्रभावित रहा। देर रात्रि से जारी बारिश से सुबह पांच बजे राजमार्ग यातायात के लिये बाधित हुआ। इस दौरान श्रीनगर से रुद्रप्रयाग, चमोली सहित बदरीनाथ -केदारनाथ व हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जा रहे श्रद्धालुओं को काफी देर तक राजमार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा। श्रीनगर पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें कलियासौड़ चौकी के समीप रोका। रुद्रप्रयाग जनपद की सीमा से लगे सिरोबगड़ में एनएच लोनिवि की मशीनों ने काफी मशक्कत के बाद राजमार्ग को सुचारु किया। बदरीनाथ राजमार्ग बारिश रुकने के बाद करीब 10 बजे यातायात के लिये खुल पाया। चौकी प्रभारी कलियासौड़ विजय सैलानी ने बताया ...