चमोली, फरवरी 21 -- आगामी यात्रा सीजन के मध्येनजर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र रावत ने व्यवस्थाओं को चौकस करने के लिए सड़क सुरक्षा, परिवहन विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और राजस्व विभाग के साथ मिलकर यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिए कि वे प्रचलित कार्यों को समय से पूरा करें और सड़क सुरक्षा की दृष्टि से पैराफिट सहित अन्य सुरक्षात्मक उपाय करें। थाना प्रभारी देवेंद्र रावत ने कहा कि यात्रा सीजन में बदरीनाथ और हेमकुंड में दर्शनों को देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। साथ ही औली सहित अन्य पर्यटन स्थलों में भी पर्यटकों की आवाजाही होती है। ऐसे में राजमार्ग को दुरुस्त करने और वाहनों के जाम से निपटने के लिए प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं...