चमोली, अगस्त 14 -- बदरीनाथ धाम में संयुक्त बद्रीश संघर्ष समिति के नेतृत्व में गुरुवार 11वें दिन भी स्थानीय होटल एसोशिएशन, पंडा पंचायत बामणी, माणा के स्थानीय लोगों ने अपनी 13 सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध जुलूस निकाला। गुरुवार सुबह 10 बजे विरोध जुलूस प्लाजा से शुरू कर प्रदर्शनकारी मंदिर से गांधी घाट पर पहुंचे। जहां पर लोगों ने बुधवार को अलकनंदा नदी के जल स्तर बढ़ने से गांधी घाट पर बैंच बहने व अलकनंदा नदी से हो रहे कटाव को देखते हुए सरकार के खिलाफ जश नारेबाजी कर बदरीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान का विरोध प्रदर्शन किया। वहीं संयुक्त बद्रीश समिति के द्वारा लोक निर्माण विभाग व धाम में मास्टर प्लान का कार्य कर रही कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को वार्ता हेतु मौके पर बुलाया जहां पर मास्टर प्लान के अंतर्गत होने वाले सभी कार्यों की जानकारी ली। चा...