चमोली, अगस्त 4 -- बदरीनाथ में प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और 'महायोजना 2025' के खिलाफ स्थानीय जनता का गुस्सा सोमवार को सड़क पर फूट पड़ा। भारी बारिश के बीच 'संयुक्त बद्रीश संघर्ष समिति' के नेतृत्व में तीर्थ पुरोहित, व्यवसायी, होटल संचालक, ग्रामवासी और महिलाएं सड़कों पर उतर आए और विशाल जन-जुलूस निकालते हुए प्राधिकरण को तत्काल भंग करने की मांग की। सभी ने एक स्वर में चेताया कि मांगें न माने जाने पर वे आमरण अनशन और बड़ा जन आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। बामणी और माणा गांव समेत विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने प्लाजा से मंदिर और फिर मुख्य बस स्टैंड तक जुलूस निकाला। इस दौरान सरकार और प्राधिकरण के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी की गई। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों का कहना है क...