चमोली, जुलाई 20 -- बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति और नगर पंचायत बदरीनाथ के संयुक्त तत्वावधान में बदरीनाथ मंदिर सिंह द्वार पर 23 पर्यावरण मित्रों को नगर पंचायत बदरीनाथ द्वारा सम्मानित किया गया। मौके पर पर्यावरण मित्रों को सम्मान के रूप में वर्दी बांटी गई। बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि नगर पंचायत बदरीनाथ एवं बीकेटीसी में वर्ष 2023 से हुए एमओयू के तहत श्री बदरीनाथ मंदिर में नगरपंचायत के पर्यावरण मित्र सफाई का कार्य करते हैं। रविवार को बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद उपाध्यक्ष रामचंद्र गौड़ ने संयुक्त रूप से पर्यावरण मित्रों को सम्मान स्वरूप वर्दी भेंट की । उन्होंने पर्यावरण मित्रों के द्वारा बदरीनाथ मंदिर परिसर में की जा रही स्वच्छता व्यवस्था की सराहना की। कहा कि मु...