चमोली, जुलाई 30 -- बदरीनाथ धाम में बुधवार को दो दिवसीय नर-नारायण जन्मोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया। बुधवार को प्रातः मंदिर के प्रधान पुजारी रावल अमरनाथ नंबूदरी ने सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में नारायण के परिक्रमा पथ पर भगवान नर-नारायण की उत्सव मूर्ति का वैदिक विधि विधान से महाभिषेक, पूजन, भोग और आरती की। वैदिक पूजायें संपादत होने के बाद प्रातः 9.30 बजे भगवान नर-नारायण की उत्सव डोली यात्रा भक्तजनों के साथ भगवान बदरीविशाल की मां के मंदिर जो कि बदरीनाथ से लगभग 2 किमी दूर माणा गांव के ठीक सामने स्थित है व जिसे माता मूर्ति मंदिर के नाम से जाना जाता है के लिए रवाना हुई। इस दौरान पूरे पैदल मार्ग में भक्तों ने भगवान बदरीनारायण और माता मूर्ती के जयकारे लगाए। माता मूर्ति मंदिर पहुंचने पर नायब रावल सूर्यराग नंबूदरी ने भगवान का महाभिषेक, पूजन किया व ...