चमोली, मई 8 -- विश्व प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं पुलिस धाम में पहुंचने वाले यात्रियों की सहायता और मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को कतार में लगाकर व्यवस्था बनाने में जुटी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने गुरुवार को बताया सुगम और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने में पुलिस प्रशासन जुटा है। बदरीनाथ धाम में तैनात पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी और समर्पण के साथ निभा रहे हैं। बदरीनाथ मंदिर में दर्शन के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ को व्यवस्थित रखना एक बड़ी चुनौती होती है। पुलिसकर्मी लंबी कतारों को नियंत्रित करने, धक्का-मुक्की रोकने और वृद्धों, बच्चों तथा दिव्यांगों की सहायता करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। रक्षा बल और पुलिस श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध कर मंदिर में प्रवेश और निकास की व्यवस्था...