चमोली, जुलाई 25 -- जिला अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बदरीनाथ मास्टर प्लान निर्माण कार्य को लेकर शुक्रवार को बैठक की। बैठक में डीएम ने संबंधित विभागों और निर्माण कार्य एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने हॉस्पिटल बिल्डिंग निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा की। कार्यदायी संस्था पीआईयू की ओर से सनी पालीवाल ने अवगत कराया कि बारिश के कारण निर्माण कार्य की गति थोड़ी धीमी हुई है, उन्होंने बताया कि यह कार्य 31 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा बद्रीश लेक के पास जलभराव की समस्या भी प्रशासन के संज्ञान में आई थी। जिस पर कार्यदायी संस्था ने बताया कि झील के पास एक पानी निकासी पाइप बनाने की अनुमति शासन से मिल चुकी है और यह कार्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। कार्यदायी संस्था की ओर से सनी पालीवाल ने रिवर फ्रंट क्षे...