चमोली, मई 3 -- बदरीनाथ के कपाट खुलने से पहले शनिवार को उद्धव, कुबेर जी और आदि गुरु शंकराचार्य की पवित्र डोलियां शनिवार को योगध्यान बदरी मंदिर, पांडुकेश्वर से श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गई हैं। शनिवार को योगध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में पारंपरिक पूजा-अर्चना और अनुष्ठानों के पश्चात इस दिव्य यात्रा का शुभारंभ हुआ। भगवान बदरी विशाल की उत्सव डोली, आदि गुरु शंकराचार्य जी की गद्दी, गाडू घड़ा, रावल जी और भगवान के सखा उद्धव एवं खजांची कुबेर की डोलियां पांडुकेश्वर से बदरीनाथ पहुंची। बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर पांडुकेश्वर से भारतीय सेना के बैंड की भक्तिपूर्ण धुन, जय बदरी विशाल के उद्घोषों और भक्तों के उत्साह के बीच, यह पवित्र काफिला आगे बढ़ा। संपूर्ण यात्रा के दौरान पुलिस की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी, ताकि यात्रा बिना किसी व्यवधान के...