टिहरी, जून 2 -- देवप्रयाग तीर्थपुरोहित समाज ने बदरीनाथ धाम में उनके परंपरागत व कानूनी तौर पर प्राप्त पूजा स्थानों में हो रहे अतिक्रमण पर गहरा रोष जताया है। तीर्थपुरोहित समाज ने पुलिस, प्रशासन और बदरी-केदार मन्दिर समिति से तत्काल इस पर कार्रवाई की मांग की है। देवप्रयाग तीर्थपुरोहित समाज सैकड़ो वर्षों से बदरीनाथ धाम में पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं की पूजाएं संपन्न कराता आया है। उनको कानूनी व परम्परागत तौर पर धाम स्थित तप्तकुंड, पंचशिला सहित अलकनंदा तट स्थित घाटों पर श्रद्धालुओं से पूजाएं संपन्न कराने का अधिकार है। लेकिन कुछ समय से यहां बिना अनुमति के भोग प्रसाद बिक्री के बड़े-बड़े काउंटर लगा दिये गए हैं। श्री बदरीश पंडा पंचायत के अनुसार यहां लगाये गए डेढ़ दर्जन अनाधिकृत काउंटरों से तीर्थयात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यहां आवागमन का...