देहरादून, मई 28 -- Chardham Yatra: उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम के पास जमकर बर्फबारी हुई है। धाम के पास स्थित नर‌ नारायण और नीलकंठ पर्वत पर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मई महीने में धाम के आसपास मंगलवार की रात को जमकर बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बर्फबारी के बाद ठंड से तीर्थ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, मौसम विभाग की ओर से केदारनाथ-गंगोत्री उत्तराखंड चारधाम यात्रा रूट पर बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि पर अलर्ट जारी किया गया है। 29 मई से अगले दो से तीन दिनों तक उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आपको बता दें कि चमोली जिले में बदरीनाथ धाम स्थित है। दूसरी ओर, केदारनाथ धाम के आसपास भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है...