चमोली, जून 23 -- बदरीनाथ क्षेत्र में मुचुकुन्द गुफा से ऊपर पहाडियों में एक युवा चरवाहे के लापता होने की जानकारी मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ ने सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाया। संयुक्त रेस्क्यू ऑपरेशन में टीम को लापता चरवाहे का शव पहाडियों के बीच मिला। पुलिस ने बताया कि रविवार को बदरीनाथ थाने में मुकेश नेगी निवासी किमाणा अपने साथी चरवाहे सुनील भंडारी पुत्र नरेन्द्र भंडारी निवासी उर्गम लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। मुकेश ने बताया था कि सुनील मुचुकुंद गुफा से 4-5 किलोमीटर ऊपर पहाड़ी क्षेत्र में गए थे लेकिन शाम होने तक भी वापस नहीं लौटे थे। थानाध्यक्ष नवनीत भंडारी ने खोजबीन शुरू की कर शव को बरामद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...