चमोली, अगस्त 21 -- बदरीनाथ में मास्टर प्लान निर्माण कार्य और बदरीनाथ विकास प्राधिकरण को भंग करने के लिए स्थानीय जनता, तीर्थ पुरोहितों, पंडा समाज और व्यापारियों के आन्दोलन का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संज्ञान में लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को प्रमुख सचिव आवास एवं जिलाधिकारी चमोली को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने शासन और जिला प्रशासन के समन्वय से हितधारकों से संवाद स्थापित कर आ रही समस्याओं के शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में 29 अगस्त को देहरादून में हितधारकों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई है। इस बैठक में प्रमुख सचिव आवास, जिलाधिकारी चमोली सहित विभिन्न हितधारक और संबंधित पक्ष सम्मिलित होंगे। बैठक का उद्देश्य हितध...