चमोली, जून 19 -- चारधाम यात्रा में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए बदरीनाथ धाम में नगर पंचायत, बदरीनाथ की ओर से लिए जाने वाले ईको पर्यटन शुल्क के भुगतान की प्रक्रिया को सरल कर दिया गया है। नगर पंचायत की ओर से फास्ट टैग की सुविधा शुरू हो गई है। चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने गुरुवार को इसका शुभारंभ किया। जिलाधिकारी तिवारी ने बताया कि बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों की वाहनों से ईको पर्यटन शुल्क लिया जाता है। अभी तक नगद और क्यूआर कोड़ से भुगतान होता था, जिससे यात्रियों की अधिक संख्या होने पर देव दर्शनी में जाम की स्थिति पैदा हो रही थी। जाम से निजात दिलाने के लिए ईको पर्यटक शुल्क के भुगतान के लिए फास्ट टैग सुविधा शुरू हो गई है। नगर पंचायत बदरीनाथ के अधिशासी अधिकारी सुनील पुरोहित ने बताया कि वर्ष 2022 में हुए गजट नोटिफिकेशन...