चमोली, जून 23 -- बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है। बताया कि मंदिर समिति के जुड़े सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की सख्ंया में इजाफा हो रहा है। बीकेटीसी अध्यक्ष ने कहा उत्तराखंड सरकार और मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराईं जा रहीं हैं। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद कहा कि उत्तराखंड के चारधामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो रही है। बताया कि देश-दुनिया से श्रद्धालु दर्शन करने को चारों धामों में पहुंच रहे हैं। बीकेटीसी अध्यक्ष ने बताया कि 21 जून तक बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए 28,29,718 ...