देहरादून, सितम्बर 6 -- अतिवृष्टि और आपदाओं के बीच पांच दिन स्थगित रहने के बाद चारधाम यात्रा शनिवार से दोबारा शुरू होगी। फिलहाल केवल बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए यात्रा शुरू की जा रही है। गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की।यमुनोत्री में अभी भी दिक्कत चारधाम यात्रा एक से पांच सितंबर तक यात्रा स्थगित रही। मौसम में सुधार देखते हुए सरकार ने दो धामों की यात्रा फिर शुरू करने का फैसला किया। यमुनोत्री धाम की स्थिति सामान्य होने में कुछ और दिन लग सकते हैं। गंगोत्री यात्रा पर जिला प्रशासन शनिवार को निर्णय लेगा। जिलाधिकारी उत्तरकाशी प्रशांत आर्य ने बताया कि यमुनोत्री में अभी दिक्कत बनी हुई है।यात्रा पर आपदा का सबसे ज्यादा असर एसडीसी फाउंडेशन के अनुसार, इस वर्ष यात्रा पर आपदा का असर सबसे ज्यादा रहा। यमुनोत्री में 26 दिन, गंगोत्री में 31 द...