चमोली, जून 30 -- चमोली जिले में बारिश, पहाडों से बोल्डर गिरने और भूस्खलन के कारण सतर्कता को देखते हुए चारधाम यात्रा को 24 घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया था, लेकिन सोमवार को बदरीनाथ और हेमकुंड यात्रा फिर से शुरू हो गई है। बता दें कि रविवार को बदरीनाथ हाईवे पर पीपलकोटी, गौचर और जोशीमठ में रोके गए तीर्थ यात्रियों को रवाना किया गया। यात्रा शुरू होने के बाद अलग-अलग स्थानों पर रुके यात्रियों ने राहत की सांस ली है। बदरीनाथ हाइवे के सुचारु होने के बाद भी पुलिस-प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है। मौसम की जानकारी जुटाने के बाद तीर्थ यात्रियों को भी अपडेट किया जा रहा है। यात्रियों से अपील भी की जा रही है कि खराब मौसम के दौरान वे सुरक्षित स्थान पर रुक जाएं। जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने बताया कि चमोली जिले में बदरीनाथ हाइवे सुचारू हो गया है।...