चमोली, फरवरी 27 -- बीते बुधवार की रात शुरू हुई बारिश का दौर ज्योतिर्मठ में गुरुवार को दिनभर जारी रहा। जिस कारण से पूरे पहाड़ी क्षेत्र कड़ाके की ठंड लौट आई है। पिछले 20 घंटे से बिना रुके हो रही भारी बारिश के कारण स्कीइंग केन्द्र औली की वादियों में जमी बर्फ को काफी नुकसान हुआ है। मूसलाधार बारिश के कारण औली की ढलानों में जमी अधिकांश बर्फ गुरुवार को पिघल गई है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण बोर्ड परीक्षाएं दे रहे छात्र-छात्राओं को भी ठंड से दो चार होना पडना पड़ रहा है। बारिश के कारण ज्योतिर्मठ नगर और औली का तापमान गुरुवार को माइनस एक तक पहुंच गया है। जिससे पूरा क्षेत्र एक बार फिर से शीतलहर की चपेट में आ गया है। जहां ज्योतिर्मठ और औली में भारी बारिश हो रही है, वहीं बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, सतोपंथ की पहाड़ियों में हल्का हिमपात हुआ है।

हिंदी...