चमोली, अगस्त 12 -- मौसम विभाग के राज्य में अलर्ट को देखते हुए बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर चमोली जिला प्रशासन ने मंगलवार 12 अगस्त से 14 अगस्त तक रोक लगाने का निर्णय लिया है। यह जानकारी चमोली जिलाधिकारी डॉ. संदीप तिवारी ने मंगलवार को दी। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम विभाग ने 14 अगस्त तक चमोली जिले सहित राज्य के अन्य जिलों में बहुत भारी वर्षा की आशंका जताई है। चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे पर कमेड़ा, नन्दप्रयाग, बाजपुर और भनेर पानी में बाधित हो रहा है। इस स्थिति को देखते हुए चमोली के जिलाधिकारी ने मंगलवार से लेकर 14 अगस्त तक बदरीनाथ और हेमकुंड की यात्रा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। भारी वर्षा और सड़कों पर मलबा बोल्डर आने से मंगलवार को चमोली जिले की 20 ग्रामीण सड़कें अवरुद्ध रहीं। ग्रामीणों को आ...