आशीष गुप्ता। नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली-अगरा हाईवे एनएच-19 के बदरपुर-फरीदाबाद बॉर्डर पर अत्याधुनिक मल्टी-लेन फ्री फ्लो (एमएलएफएफ) टोल प्रणाली लगने जा रही है। यह इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है जो वाहनों के बिना रुके, बिना गति कम किए टोल वसूलने में सक्षम है। इसमें सड़क के ऊपर ऊंची गैंट्री (स्टील का ढांचा) बनाकर उस पर आरएफआईडी सेंसर, आटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) कैमरे, लिडार और रडार उपकरण लगाए जाएंगे। ये दौड़ते वाहनों की नंबर प्लेट रीड कर फास्टैग से टोल वसूली को आसान बनाएंगे। यह इतना सक्षम होगा कि कोई वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गैंट्री के नीचे से गुजरता है तो उसका टोल चंद सेकेंड में कट जाएगा। इससे व्यस्त मार्ग पर जाम की समस्या का स्थायी समाधान और लोगो को निर्बाध यात्रा का अनुभव होगा। एनएचएआई की सहयोगी इंडियन हाईवे मैन...