फरीदाबाद, अगस्त 29 -- दिल्ली-फरीदाबाद रूट पर सफर अब महंगा होने जा रहा है। बदरपुर फ्लाईओवर टोल प्लाजा पर एक सितंबर से बढ़ा हुआ शुल्क देना होगा। कार और जीप के लिए 1 रुपये अतिरिक्त टोल टैक्स लगेगा। सिर्फ एक बार गुजरने वाली कार के लिए शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। कॉमर्शियल और भारी वाहनों के लिए दो-दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बढ़े हुए टोल की नई दरें 31 अगस्त की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी। मासिक पास की दरें भी 16 रुपये से 48 रुपये तक बढ़ाई गई हैं। कार जीप के मासिक पास बनाने के लिए शुल्क बढ़ोतरी के कारण टोल प्लाजा पर मासिक पास बनाने का काम स्थगित कर दिया गया है। शनिवार से दोबारा मासिक पास बनाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...