बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- क्षेत्र के गांव बदरखा सीरवास में शिकारपुर विधायक अनिल शर्मा ने विकास कार्यों का लोकार्पण किया। पीएम श्री विद्यालय में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक ने मौजूद लोगों को संबोधित करके सरकार के विकास कार्यों के बारे में बताया। विधायक के स्वागत में छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुक्रवार को गांव बदरखा सीरवास में शिकारपुर विधायक एवं पूर्व राज्यमंत्री अनिल शर्मा ने विधायक निधि, क्षेत्र पंचायत निधि से हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस दौरान अनिल शर्मा ने गांव में करीब 50 लाख की लागत से नवनिर्मित सीसी,इंटरलॉकिंग,विद्यालय में हॉल एवं नाला निर्माण का लोकार्पण किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी द्वारा करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनाए जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इस दौरान संतोष राघव एडवोकेट, पहासू ब्लॉ...