हापुड़, जुलाई 6 -- गढ़मुक्तेश्वर। डीएम अभिषेक पांडे ने शनिवार को गढ़ तहसील क्षेत्र के गांव बदरखा में जन चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे और उन्होंने पेयजल समस्या, खराब सड़कों, राशन वितरण में अनियमितता, पशुओं की समस्या, बिजली कटौती, राजस्व अभिलेखों से जुड़ी शिकायतें आदि डीएम के समक्ष रखीं। जन चौपाल के दौरान डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समस्याओं का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और आमजन को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें। एक ग्रामीण महिला द्वारा राशन न मिलने की शिकायत पर डीएम ने पूर्ति निरीक्षक को तुरंत जांच कर कार्रवाई क...