हापुड़, दिसम्बर 11 -- बृहस्पतिवार की रात बदरखा ओवर ब्रिज के पास भीषण जाम लग गया, जिससे आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। जाम का आलम यह था कि एक एंबुलेंस भी घंटों तक फंसी रही और मरीज को समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। इससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। राहगीरों, स्कूली बच्चों, ऑफिस जाने वालों सहित ग्रामीणों को बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ा। दरअसल, स्याना रोड स्थित रेलवे फाटक पर मरम्मत कार्य जारी है, जिसके चलते उस मार्ग से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है। प्रशासन ने वैकल्पिक मार्ग के रूप में ट्रैफिक को बदरखा ओवर ब्रिज की ओर डायवर्ट किया है। लेकिन ओवरलोड गन्ना ट्रकों के लगातार आने से ब्रिज के पास वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भारी ट्रैफिक को निकलने में दिक्कत होने के कारण बदरखा गांव के पास जाम और भी बढ़ता चला गया। स्थानीय लोगों ने ...