शामली, नवम्बर 20 -- गांव भूरा निवासी गाड़ी चालक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पुलिस उत्पीड़न से राहत की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि हमनाम किसी बदमाश के कारण पिछले दस महीनों में तीन अलग-अलग थानों की पुलिस उसे तीन बार उठा चुकी है, जबकि उसके खिलाफ कभी कोई मुकदमा तक दर्ज नहीं है। बार-बार हिरासत में लेने से उसका परिवार दहशत के साये में जीने को मजबूर हो गया है और उसके परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा रहा है। गुरुवार को गांव भूरा निवासी इस्तकार छोक्कर ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि करीब दस माह पूर्व कैराना पुलिस ने गोल मार्केट से उसे उठाया और मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर क्षेत्र में किसी लूट का आरोप लगाया। मोबाइल लोकेशन व अन्य जांच के बाद कुछ हाथ नहीं लगा तो छोड़ दिया। इसके कुछ दिन बाद बुढ़ाना थाना पुलिस ने गोल्ड कीज स्कूल...