चतरा, दिसम्बर 27 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज के कांग्रेस भवन के समीप शुक्रवार के शाम दो बदमाशों ने सरेआम एक महिला से उसका मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला रामगढ़ के बरकाकाना प्रखंड के रहने वाली स्वाति कुमारी है। स्वाति कुमारी वर्तमान में हंटरगंज पोस्ट ऑफिस में कार्यरत है। स्वाति कुमारी हंटरगंज बाजार आई हुई थी। इस दौरान वह अपने मोबाइल से बात कर रही थी। जैसे ही कांग्रेस भवन के पास पहुंची। पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पहुंचे और झपट्टा मारकर महिला का मोबाइल छीनकर फरार हो गये। पीड़ित महिला थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस हंटरगंज बाजार में लगे कई सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंखालने में जुटी हुई है। बदमाशों को चिन्हित करने में पुलिस जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...