महोबा, जुलाई 21 -- कबरई, संवाददाता ।चक्की संचालक को गोली मारकर बदमाश गोलक लेकर चंपत हो गया ।ग्रामीणों ने पीछा किया तो गोलक फेंक कर पहाड़ में चढ़ गया। पुलिस ने पहाड़ की घेराबंदी कर दी। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल और जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कस्बा के विवेक नगर निवासी 45 वर्षीय रामकिशोर पुत्र रामस्वरूप आटा चक्की का संचालक है ।रविवार की देर रात वह चक्की में बैठा था तभी तमंचा लेकर बदमाश पहुंचा और गोलक लेकर भागने लगा ।व्यापारी के विरोध करने पर बदमाश ने तमंचा से फायर झोंक दिया जिससे व्यापारी घायल हो गया। मौके से भाग रहे बदमाश का लोगों ने पीछा किया तो बदमाश ने गोलक फेंक दी और पास में स्थित पांच पहाड़ियां पहाड़ में छिप गया ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहाड़ की घेराबंदी कर दी और खन्ना सहित अन्य थानों की पुल...