मुजफ्फर नगर, अगस्त 15 -- कोतवाली क्षेत्र के चूना भटटी पर एक बदमाश ने तमंचे से गोली चला दी,जिसमे एक युवक गोली लगने से बाल-बाल बचा। पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। तमंचे से गोली चलाने की पूरी घटना सी सी टीवी कैमरे मे कैद हो गई। कैमरे में आरोपी तमंचे को हवा में लहाते हुए नजर जा रहा है।पीडित ने आरोपी युवक के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जानसठ रोड के चूना भटटी निवासी शाहनवाज पुत्र सरफराज ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि दो दिन पूर्व रात में करीब नौ बजे पडोस में रहने वाला बदमाश किस्म का युवक हाथ में तमंचा लेकर घर पहुंचा। तमंचा लेकर घर के बाहर पहुंचा जहां पर गेट पर खडे पिता सरफराज पर तमंचे से गोली चला दी जिसमे गोली लगने से पिता बाल-बाल बचा। पिता ने दहशत के चलते घर का गेट बंद कर लि...