मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने छापेमारी कर बदमाश जॉनसन के दो साथी सोनू कुमार और नीरज कुमार को गिरफ्तार किया। दोनों छह माह से फरार थे। दोनों को दबोचने के लिए पुलिस ने मंगलवार रात कृष्णा टोली में छापेमारी की। बुधवार को पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि बीते साल 22 नवंबर को ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस ने कृष्णा टोली में छापेमारी कर अपराध की बड़ी साजिश रचते शातिर शशांक राज उर्फ जॉनसन मौर्या को गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान सोनू कुमार, नीरज कुमार और अमरदीप कुमार सहित अन्य भाग निकले थे। मामले को लेकर दारोगा संकेत कुमार के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद से सभी आरोपित फरार चल रहे थे। थानेदार सुभाष...