हापुड़, मई 10 -- गढ़मुक्तेश्वर। कोतवाली क्षेत्र के गांव बागड़पुर में शनिवार की सुबह तो पुलिस ने गोकशी कर रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई, जिससे घायल हो गए। पुलिस ने मौके से एक जिंदा पशु, एक कटा हुआ प्रतिबंधित पशु, दो तमंचे कारतूस और खोखा समेत पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। पकड़े गए बदमाशों ने अपना नाम इमरान और सलमान निवासी फलावदा मेरठ का बताया है, जिनको सरकारी अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जंगल में जब वह सूचना पर पहुंचे तो बदमाशों ने उन पर और उनके साथियों पर फायर झोंका था, जिससे वह बाल बाल बचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...