भागलपुर, सितम्बर 14 -- आपराधिक घटनाओं की जुगत में लगे बदमाश को कजरैली पुलिस ने शुक्रवार की देर रात भागलपुर-अमरपुर रोड से बंदूक, कट्टा और गोली के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोहदीपुर निवासी संतोष कुमार यादव के रूप में की है। दो अन्य बदमाश रात के अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने उसकी पहचान नीतीश यादव मोहद्दीपुर और बांका जिला के रजौन थाना क्षेत्र हरिपुर निवासी सन्नी कुमार के रूप में की है। बताया जाता है कि यह तीनों बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोदीपुर स्थित एक चाय दुकान के समीप जुटे थे। तभी इसकी सूचना कजरैली पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो यह तीनों बदमाश बुलेट पर सवार होकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर संतोष यादव को पकड़ लिया। कजरैली थाना प्रभार...