नई दिल्ली, जुलाई 17 -- मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के माधवगढ़ गांव में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। दिल्ली पुलिस की एक पर गांव वालों ने हमला कर दिया। पुलिस एक कॉर्पोरेट फ्रॉड के आरोपी सुभाष कुमार को गिरफ्तार करने पहुंची थी। दिल्ली की एक अदालत ने सुभाष को भगोड़ा घोषित कर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।भीड़ ने पुलिस को बनाया निशाना दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल कुलदीप और हरीकेश, स्थानीय खानपुर थाने की पुलिस के साथ, सुभाष को पकड़ने माधवगढ़ पहुंचे। जैसे ही पुलिस उसे हिरासत में लेकर वापस लौटने की तैयारी कर रही थी, 8-9 लोगों की भीड़, जिसमें पुरुष और महिलाएं शामिल थे, ने अचानक हमला बोल दिया। डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया, 'भीड़ ने बल प्रयोग कर सुभाष को छुड़ाने की कोशिश की और उसे भगा ले गए।' इस हमले में कोई पुलिसकर्...