हरिद्वार, सितम्बर 14 -- हरिद्वार बस अड्डे के बाहर दिनदहाड़े एक बदमाश ने हरियाणा पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। बदमाश को पकड़ते वक्त एक दरोगा को गोली लग गई और वो गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके घायल दरोगा को अस्पताल पहुंचाया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वही मौका पाकर बदमाश फरार हो गया। बताया गया कि बदमाश सुनील ने भिवानी के एसपी को जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई थी। यह भी पढ़ें- मांस से लदे टेंपो की टक्कर से गाय की मौत के बाद तनाव, विधायक के इशारे पर पथराव बदमाश की तलाश में हरियाणा पुलिस के दरोगा सुरेंद्र के साथ टीम शनिवार को हरिद्वार पहुंची थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम ने बस अड्डे पर बदमाश की घेराबंदी कर ली। जैसे ही दरोगा सुर...