भभुआ, जून 13 -- भभुआ। शहर के चकबंदगी रोड में मोबाइल छिनकर बाइक से भाग रहे बदमाशों से मोबाइल छिनने के दौरान शुक्रवार को एक युवक एक किशोर गिरकर घायल हो गया। घायल 17 वर्षीय अंशु कुमार चैनपुर थाना क्षेत्र के देउआ गांव निवासी सीतबसंत राम का पुत्र है। उसने बताया कि विमल पैलेस के पास बाइक दो युवक बात करने के लिए उससे मोबाइल मांगे। मोबाइल देने के साथ ही वह भागने लगे। उसी मोबाइल को छिनने के दौरान वह गिरकर घायल हो गया। फोटो- 13 जून भभुआ- 12 कैप्शन- बदमशों से अपना मोबाइल छिनने के दौरान गिरकर घायल होने के बाद शुक्रवार को सदर अस्पताल में उसका इलाज करते कर्मी। घाटी में पिकअप पलटने से छह बाराती घायल अधौरा। थाना क्षेत्र के मुसहरवा बाबा के पास घाटी में बारातियों से भरी पिकअप पलटने से शुक्रवार को छह लोग घायल हो गए। घायलों में मोहनियां थाना क्षेत्र के पानाप...