गुड़गांव, अगस्त 20 -- रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले में मंगलवार देर रात उस वक्त दहशत फैल गई, जब पलवल स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और एक गैंग के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ भटेड़ा गांव में हुई, जिसमें एसटीएफ टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर बदमाशों की गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। इंस्पेक्टर को तुरंत गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस वारदात के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की नाकाबंदी कर पांच संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है। रेवाड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पलवल एसटीएफ की टीम पिछले कुछ दिनों से एक कुख्यात गिरोह का पीछा कर रही थी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीम को पता चला कि गैंग के कुछ शूटर रेवाड़ी के पास छिपे हुए हैं। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी...