संवाददाता, जून 29 -- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं अपर निजी सचिव की पत्नी की चेन पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार दिया। बदमाशों ने जैसे ही चेन छीनने की कोशिश की उन्होंने शोर मचाते हुए एक हाथ चेन पकड़ ली और बदमाश से भिड़ गईं। छीना झपटी में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा बदमाशों के हाथ में रह गया था जिसे लेकर वे भाग निकले। बाइक सवार बदमाश देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चेन स्नेचरों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। घटना लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में हुई। आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली निवासी अपर निजी सचिव विजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि ...